गांव - सरयू , प्रखंड- गारू,जिला- लातेहार में प्रेरणा और माई चॉइस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित गांव कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लोगो को मानव तस्करी, बाल दुर्व्यपार, बाल विवाह को लेकर जागरूक किया गया ओर जरूरतमंदों के बीच मास्क ओर सूखा राशन का वितरण किया गया।
कोरोना महामारी में प्रेरणा के द्वारा लातेहार जिला के सराईडीह, खुरा, नदबेलवा, कुटुदिरी,सरजु, एवम जामहों गांव में ग्रामीणों के बीच कोरोना से बचाव की जानकारी एवम मास्क,सुखा राशन ,साबुन का वितरण किया गया।